Eid Mubarak Shayari 2021 in Hindi
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें,
जैसे चांद काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
ईद 2021 मुबारक हो
Eid Mubarak Wishes 2021 in Hindi
हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।।
ईद मुबारक 2021
Eid Mubarak Shayari 2021
खुदा से की एक इबादत को मुकम्मल होते देखा है,
मेने एक पंडित को काज़ी के गले लगते देखा है,
थे मसरूफ वो दोनों इंसानियत के रंग में,
मेने वहाँ न कोई हिन्दू न मुसलमां देखा है।।
ईद 2021 मुबारक
Eid Mubarak Shayari in Hindi
अल्लाह आपको ईद के,
मुक्कदस मोके पर तमाम,
खुशियां अता फरमाएं,
और आपकी इबादत क़ुबूल करें।।
ईद मुबारक
Eid Mubarak 2021 Shayari in Hindi
जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से।
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से।।
ईद मुबारक हो
Eid Mubarak 2021 Shayari
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।।
Eid Mubarak 2021 Shayari
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।।
हैप्पी ईद 2021
Eid 2021 Mubarak Status
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।।
Eid 2021 Mubarak Shayari
रमजान में ना मिल सके,
ईद में नज़रें ही मिला लूं,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
अब सीधा तुम्हें गले से लगा लूं।।
ईद 2021 मुबारक
Eid 2021 Mubarak Wishes
ऐ चाँद तुम उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।।
ईद मुबारक हो
Eid 2021 Mubarak Message
ऐ चाँद तुम उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।।
ईद मुबारक हो
Eid Mubarak Wishes in Hindi
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोज़ह तुम्हारे,
हर नमाज और हर दुआ कबूल हो तुम्हारी,
यही है अल्लाह से दुआ हमारी।।
ईद मुबारक हो
Post a Comment